भोपाल. कोरोनावायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए मध्यप्रदेश सरकार ने सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटीज को अगले आदेश तक के लिए बंद करने का निर्णय लिया है।शुक्रवार को उच्च शिक्षा के प्रमुख सचिव नीरज मंडलोई और स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव रश्मि अरुण शमी ने आदेश जारी कर दिया है। 5वीं, 8वीं, 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं यथावत जारी रहेंगी। कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में सेमिनार और गोष्ठियों पर रोक लगा दी गई है। साथ ही प्रदेश के सिनेमा हालों को 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिया गया है। वाणिज्यिक कर विभाग के उपसचिव ने आदेश जारी कर दिया है। इसके अलावा 15 मार्च से भोपाल के ऐशबाग, ध्यानचंद स्टेडियम और साई सेंटर पर होने वाले ऑल इंडिया सिविल सेवा हॉकी टूर्नामेंट भी टाल दिया गया है।
सियासी घमासान के बीच मुख्यमंत्री कमलनाथ की अध्यक्षता में शुक्रवार को मंत्रालय में अफसरों की बैठक बुलाई गई। कोरोना वायरस की स्थिति और प्रदेश में इसे लेकर स्वास्थ्य महकमे की क्या तैयारी की जानकारी दी गई। स्वास्थ्य विभाग के अफसरों ने बताया- प्रदेश के बड़े अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड बनाए गए हैं। कोरोना वायरस के अंदेशे के कारण अप्रैल में टीटी नगर स्टेडियम में समर कैंप नहीं लगेगा। खेल विभाग ने इस बारे में बुधवार को ही निर्देश जारी किया है, साथ ही कहा है कि सब ठीक रहा तो मई में कैंप लग सकता है। हर साल खेल विभाग 1 अप्रैल से 15 जून तक करीब ढाई महीने के लिए टीटी नगर स्टेडियम में समर कैंप आयोजित करता है। इसमें शहर के करीब 4000 बच्चे 26 अलग-अलग खेलों की बारीकियां सीखते हैं।