सेरेमनी में रहा ‘गली बॉय’ का दबदबा, बेस्ट एक्टर, बेस्ट एक्ट्रेस और बेस्ट फिल्म समेत 13 अवॉर्ड जीते

बॉलीवुड डेस्क.  शनिवार रात गुवाहाटी में हुए 65वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में ‘गली बॉय’ का दबदबा रहा। फिल्म ने बेस्ट एक्टर, बेस्ट एक्ट्रेस, बेस्ट डायरेक्टर और बेस्ट फिल्म समेत 13 अवॉर्ड्स अपने नाम किए। यह पहला मौका है, जब यह अवॉर्ड सेरेमनी मुंबई से बाहर हुई। गुवाहाटी के इंदिरा गांधी एथलेटिक्स स्टेडियम में हुई सेरेमनी को विक्की कौशल और करन जौहर ने होस्ट किया।