मेकअप आर्टिस्ट पंढरी जुकर का निधन हो गया है। वे लंबे समय से बीमार थे। मुंबई में उन्होंने अंतिम सांस ली। 88 साल के जुकर पंढरी दादा के नाम से मशहूर थे। उन्होंने अपने 60 साल के करियर में दिलीप कुमार, मीना कुमारी, राज कपूर, अमिताभ बच्चन, श्रीदेवी, शाहरुख खान, आमिर खान और करीना कपूर समेत बॉलीवुड के कई सेलेब्स का मेकअप किया था।
महानायक के पहले मेकअप आर्टिस्ट
महानायक अमिताभ बच्चन ने पंढरी दादा के निधन की खबर फैन्स के साथ साझा करते हुए ट्वीट किया है, "पंढरी जुकर का निधन। प्रार्थना और संवेदना। फिल्म इंडस्ट्री के अग्रणी और प्रतिष्ठित मेकअप आर्टिस्ट, जिन्होंने आज के सभी प्रमुख मेकअप आर्टिस्ट्स को ट्रेंड किया। शानदार, पेशेवर और बहुत ही आकर्षक व्यक्तित्व। मेरा पहला मेकअप उन्हीं के द्वारा किया गया था।"