आलिया भट्ट, माधुरी दीक्षित के बाद गोविंदा ने किया यूट्यूब पर डेब्यू, 'हीरो नं 1' रखा चैनल का नाम

हिंदी सिनेमा के 'हीरो नं 1' यानी गोविंदा ने यूट्यूब चैनल की शुरुआत कर दी है। समाचार एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक एक्टर ने अपने चैनल का नाम ‘गोविंदा नं 1’ रखा है। उन्होंने कुछ समय पहले ही वीडियो कम्यूनिटी एप टिक-टॉक पर डेब्यू किया था।


लंबे समय से फिल्मों से दूर गोविंदा अब यूट्यूब वीडियोज के जरिए फैंस से रूबरू होंगे। चैनल लॉन्च पर उन्होंने कहा कि, 'हर बार मैं इस बात को पुख्ता रखता हूं कि मेरे फैंस जिन्होंने मुझपर हमेशा अपना प्यार बनाए रखा, उनका मनोरंजन करता रहूं। इसके लिए सोशल मीडिया से अच्छी कोई जगह नहीं हो सकती।' गोविंदा आखिरी बार बीते साल रिलीज हुई ‘रंगीला राजा’ में नजर आए थे।


फिल्मी सेलेब्स कर रहे हैं यूट्यूब डेब्यू
गोविंदा से पहले आलिया भट्ट, प्रियंका चोपड़ा, जैकलीन फर्नांडिस, कार्तिक आर्यन, अजय देवगन, माधुरी दीक्षित, अर्जुन कपूर समेत कई अन्य सेलेब्स यूट्यूब चैनल के जरिए फैंस को एंटरटेन करते रहते हैं