फिल्म 'पंगा' की निर्देशक अश्विनी अय्यर तिवारी का कहना है कि अगर उन्हें मौका मिले तो वे कंगना रनोट की बायोपिक बनाने को तैयार हैं। जिसका टाइटल वे 'कंगना v/s कंगना' रखना पसंद करेंगी। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि ये थोड़ा जल्दी होगा, क्योंकि अभिनेत्री के जीवन में अभी काफी कुछ होना बाकी है। अश्विनी ने ये बातें फिल्म पंगा के हिट होने पर मुंबई में आयोजित एक इवेंट के दौरान कहीं।
अश्विनी ने कहा, 'कंगना रनोट की बायोपिक बनाने में मुझे कोई दिक्कत नहीं है, अगर वो मुझे ऐसा करने की इजाजत दे तो। लेकिन मुझे लगता है कि उनके सफर में अभी काफी चीजें होना बाकी हैं। पहले उन्हें शादी कर लेने देते हैं और उसके बाद मैं उन पर बायोपिक बनाने के बारे में सोचूंगी। खास बात ये है कि थलाइवी में एक्टिंग करने के बाद कंगना ने खुद पर एक बायोपिक बनाने का आइडिया दिया।'
फिल्म का संभावित टाइटल भी बताया
आगे उन्होंने कहा, 'वो इतनी उत्साहित थी कि अपनी बायोपिक का निर्देशन खुद करना चाहती थीं। इसके बाद भी अगर मुझे उनकी बायोपिक बनाने का एक मौका मिले, तो मैं उसे जरूर बनाऊंगी। शायद उसका टाइटल 'कंगना v/s कंगना' रखूंगी। वो बहुत ही स्पष्ट इंसान है और सबकुछ सच-सच बता देती है।'